*नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का हुआ चयन* पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले 41 वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका)2022-23 में भाग लेने वाली खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की बालक एवं बालिका टीम के चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला के जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 9 दिसंबर 2022 को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में मुंगेर जिला खो-खो संघ की ओर से ली दिन से ली गई । जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी व प्राइवेट स्कूल -कॉलेजों के सैकड़ों बालक एवं बालिका खो-खो खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सबों ने जमकर पसीना बहाया और अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। ये जानकारी मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि इस चयन ट्रायल के आधार पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खो-खो बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को नेशनल के चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए चिन्हित कर लिया गया है । उनका खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कागजात की जांच करने के तत्पश्यात खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की जाएगी । रेफरी व चयनकर्ता के रूप में एनआईएस कोच जितेंद्र लाल श्रीवास्तव , मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह, सीनियर नेशनल खिलाड़ी अंकित कुमार निशाद, नीतीश कुमार, अनुवृत्ति सिंह , महिला टीम कोच अंजलि कुमारी निभा रहे थे।