*स्वर्गीय श्रीमती मीना काशी मुरारका की याद में "बैकुंठधाम" का मुंगेर में भूमिपूजन, राजन कुमार का अथक प्रयास* स्वर्गीय मीना काशी मुरारका की याद में बैकुंठधाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नदी के तट पर हीरो राजन कुमार के अथक प्रयास और डॉ अनील काशी मुरारका के विज़न से और उनके सहयोग से बैकुंठधाम के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। बाबा मुकेशानन्द महाराज जी के नेतृत्व में जगह को शुद्ध करते हुए भूमि पूजन किया जाएगा। जमीन दाता श्री लक्षण प्रसाद सिंह जी ने इस कार्य को नेक कार्य कहा है। वर्षो बाद समाज को एक बेहतर स्थल मिलने वाला है। श्री अरुण कुमार यादव जी ने इस कार्य की सराहना की। फ़िल्म एडिटर श्री चंदन यादव ने स्थल को पवित्र कराया। मशरूम लेडी बीना देवी ने दुलारी घाट को पवित्र भूमि बताया और वहां भूमि पूजन में सहयोग देकर हीरो राजन कुमार के अनोखे प्रयास की सराहना करती नज़र आईं। सभी ग्रामीण लोगों में उत्साह है। 60 हजार गांव वालों को इसका फायदा मिलेगा। मृत्यु को मोक्ष की प्राप्ति हो, इसके लिए बैकुंठधाम का निर्माण किया जा रहा है, जहां एक स्वर्गद्वार भी होगा। इस प्रोजेक्ट को अप्रैल 2023 या मई में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि मशहूर समाज सेवक और अपने परोपकारी कार्यों के लिए माने जाने वाले फिल्म अभिनेता हीरो राजन कुमार टेटिया बंबर के धरती पुत्र है। बता दें कि ग्रामीणों को वहां से 50-60 किलोमीटर दूर दाह संस्कार के लिए ले जाया जाता है। लेकिन जब से आइकॉन राजन कुमार इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के लिए काम करते रहे, तो उनकी नजर इस व्यवस्था पर गई, और फिर उन्होंने अपनी बात डॉ. अनिल मुरारका से की। डॉ.अनिल मुरारका जी ने इस बात को स्वीकर किया कि वास्तव में उस गांव को शमशान भूमि की आवश्यकता है। अब इस शमशान भूमि का निर्माण शुरू होने जा रहा है। श्री लक्ष्मण प्रसाद सिंह द्वारा शमशान भूमि के लिए ज़मीन दान स्वरूप भेंट की गई है। यह शमशान भूमि नदी के तट पर स्थित है और रोड से कनेक्टेड है। गौरतलब है कि हीरो राजन कुमार डॉ. अनिल मुरारका के काफी करीबी माने जाते हैं। चार्ली चैपलिन के रूप में उन्होंने अनिल मुरारका के साथ कई शोज़ किए हैं।