नगर निकाय अभ्यर्थी एसोसिएशन के द्वारा संसदीय, प्रमंडलीय, जिला एवं नगर निगम मुख्यालय मुंगेर में मेडिकल कॉलेज स्थापित कराने के लिए "चाय पर चर्चा" अभियान की शुरुआत कर दिया गया है। नगर निकाय अभ्यर्थी एसोसिएशन के संयोजक संजय केशरी ने 2 नंबर गुमटी के जीतेन्द्र चाय दुकान में चाय पर चर्चा अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मुंगेर मुख्यालय के नयागांव-चुरम्बा डम्पिंग ग्राउंड मुंगेर मेडिकल कॉलेज के लिए सर्वोपयुक्त स्थान है जहां ना तो जमीन अधिग्रहण की समस्या है, ना तो वह जल-जमाव या बाढ़ आप्लावित या दलदली भूमि है और ना ही मुआवजा का कोई लफड़ा है। इसके अलावा नयागांव-चुरम्बा डम्पिंग ग्राउंड राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और जिला की सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी है। श्री केशरी ने कहा कि मुंगेर मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे जिससे रेफर होकर बेमौत मरने की नौबत नहीं आएगी और पूरा क्षेत्र मेडिकल हब के रूप में विकसित हो सकेगा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव रामकुमार सिंह ने कहा कि जब सरकार का नीतिगत निर्णय है कि मुख्यालय में ही मेडिकल कॉलेज स्थापित होना है तो फिर मुंगेर के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह, सत्यनारायण साह, जीतेन्द्र बिंद, रुपेश बिंद, अमर गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, सचिन राऊत, टुनटुन मंडल, बिनोद राऊत, राजकुमार बिंद, अजय सिन्हा, अभिषेक आनंद, आमिर मांझी, चन्दन बिंद, राजू ठाकुर एवं केशव केशरी सहित अनेकों लोग शामिल थे।