भक्ति जागरण मंच का पंचायत समिति सदस्य ने किया उद्घाटन बुधवार की देर रात प्रखंड के चंदनिया गांव में छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन कुसमार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निलेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। भक्ति जागरण मंच उद्घाटन के दौरान उनके साथ कुसमार पंचायत के वार्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह, झिकुली पंचायत के वार्ड सदस्य पल्लव पासवान, मुन्ना यादव, शंकर दास व अन्य मौजूद थे। मंच उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य निलेश कुमार ने कहा कि भक्ति जागरण से लोगों मे भक्ति भावना जागृत होती है। आज के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में इस तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम होना अनिवार्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से नई ऊर्जा का संचार होता है।कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक संघ चंदनिया ने किया। उद्घाटन समारोह के उपरांत नवयुवक संघ चंदनिया के युवाओं ने पंचायत समिति सदस्य को चुनरी भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। भक्ति जागरण कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गईं। इस मौके पर चंदनिया गांव के युवा बृजेश कुमार धर्मेंद्र शर्मा गुलशन कुमार विजय पासवान शंकर पासवान सहित नवयुवक संघ चंदनिया के दर्जनों युवा उपस्थित थे।