खरीफ फसल की बुआई के समय बारिश की कमी से सुखाड़ का संकट झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता की घोषणा की है। जिसके तहत कृषि विभाग द्वारा प्रखंड के चार पंचायत बढोनिया, कटियारी, दूरमट्टा एवं कुसमार के किसानों को 35-35 सौ रुपये की राहत राशि दी जाएगी। जिसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार एवं अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम के द्वारा संबंधित पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य राजस्व कर्मचारी एवं किसान सलाहकार कृषि समन्वयक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में वीडियो श्री कुमार ने संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सुखाड़ घोषित प्रखंड के सुखाड़ घोषित चार पंचायत के सुखाड़ से प्रभावित किसानों को चिन्हित कर उनके दस्तावेज आधार कार्ड बैंक पासबुक आदि कलेक्ट करें ताकि समय पर किसानों को आपदा राहत कोष के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता मिल सके उन्होंने बताया कि परिवार के जो मुखिया होंगे उनका आधार एवं बैंक पासबुक लेना है एवं उनके खाते में 35 सौ रुपया आपदा राहत कोष से दी जाएगी मौके पर बडोनिया पंचायत के मुखिया वीर कुंवर सिंह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरजीत साबरी राजस्व कर्मचारी शशि भूषण शर्मा सहित कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे।