राजन कुमार, एक ऐसे कलाकार का नाम है जो रियल लाइफ में भी हीरो है। हिंदी फिल्म "शहर मसीहा नहीं", "नमस्ते बिहार" के हीरो राजन कुमार के हीरो बनने की कहानी भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम रोचक और रोमांचक नहीं है। जी हां, मुंगेर बिहार का रहने वाला एक लड़का स्ट्रगल की बेहद मुश्किल और टेढ़ी मेढ़ी सीढ़ियों पर चढ़कर सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा है। स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद सिंह के पोते राजन कुमार के खून में देशभक्ति, जोश और कुछ कर गुजरने की भावना भरी हुई है। एक किसान परिवार से सम्बन्ध रखने वाले राजन कुमार बचपन से ही गाँव में होने वाले नाटको में स्त्री पात्र के रूप में भाग लिया करते थे। सन 1998 में वह एक्टर बनने के लिए घर से भाग कर मुंबई आए, जब उन्हे लगा कि एक्टिंग की ट्रेनिंग ज़रूरी है तो उन्होंने बाकायदा अभिनय का प्रशिक्षण लिया। उनकी पहली हिट हिंदी फिल्म थी 'शहर मसीहा नहीं", जिसमें उन्होंने अपनी अद्भुत एक्टिंग दिखा कर सबको चौंका दिया। रंगमंच में डिप्लोमा हासिल करने वाले राजन कुमार ने जब एक रेस्टुरेंट के उद्घाटन समारोह में चार्ली चैपलिन बन कर लोगों का मनोरंजन किया,तो उसके बाद से लोग उन्हे चार्ली चैपलिन- 2 के नाम से जानने लगे। देश विदेश के लोगों के लिए अब तक पांच हज़ार से ज़्यादा लाइव शोज़ कर चुके राजन कुमार का नाम 2004 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स और 2005 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ। 50 से ज़्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके राजन कुमार को रिकॉर्ड कुमार के नाम से जाना जाता है। कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकार राजन कुमार के अभिनय का लोहा दुनियां मानती है। राजन कुमार की लोकप्रियता का अनुमान इससे भी लगाया जा सकता है की अभिनेता के तौर पर पिछले 20 साल से अनवरत चार्ली चैपलिन- द्वितीय का लाइव शोज़ करते आ रहे है जिसका डिमांड लोगों में आज भी रहता है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर राजन कुमार वोटर को जागरूक करने का काम बखूबी निभा रहे हैं। भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आम लोगों को स्वच्छता के लिए फिल्म के माध्यम से जागरूक करने का काम पूरी ईमानदारी से निभाना कोई हीरो राजन कुमार से सीखे। दर्जन से ज़्यादा टीवी सीरियल सी.आइ.डी (सोनी टीवी), लापतागंज, चिड़ियाघर, हम हैं आप के इनलोज (सब टीवी), हीरो (हंगामा टीवी), ये हवाएं (डीडी वन), क्या होगा निम्मों का (स्टार टीवी) आदि। शॉर्ट हिन्दी फिल्म "लहरिया कट" के द्वारा मोटरसाइकिल चला रहे युवा को संभल कर रहने की हिदायत दी है। कई गानों के एल्बम में अभिनय कर लोगों को एंटरटेन करना ही हीरो राजन कुमार की ज़िंदगी का ध्येय है। देश ही नही विदेशों में देखे जानें वाली हिंदी फिल्म "नमस्ते बिहार" में राजन कुमार बिहार के एक निडर और बेबाक युवा डब्लू का किरदार निभा कर इतिहास रच डाला हैं। डब्लू सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन जब बात अपने देश, अपनी मिट्टी की अस्मिता की हो तो वह किसी भी खतरे को उठाने के लिए तैयार रहता है। मनोरंजन के साथ साथ इस फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण और ज्वलन्त मुद्दा दर्शाने का प्रयास किया गया है। यह फ़िल्म बिहार के लोगों को बिहारी होने का एहसास जगाती है, फ़िल्म देखकर आप गर्व से कहेंगे कि "हम बिहारी हैं"। बिहार वालों के प्रति कुछ नकारात्मक सोच रखने वालों के लिए भी यह फ़िल्म एक आईना दिखाने का काम करेगी। नमस्ते बिहार के प्रोमोशन में राजन कुमार कभी पीछे नही हटे। चाहे मुम्बई के फाइव स्टार होटल में एक्टर और एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के ज़रिए 'नमस्ते बिहार' के नए पोस्टर को लांच करने की बात हो या फिर देश के दूसरे हिस्सों में जाकर फ़िल्म का प्रोमोशन करना हो, राजन कुमार हर मामले में आगे आगे