शनिवार को दिन के दोपहर संग्रामपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय के अंदर स्थित बुनियादी केंद्र में विश्व वृद्धजन दिवस मनाया गया वही कार्यक्रम में प्रखंड के कई अलग-अलग जगहों से आए हुए वृद्धजन व्यक्ति को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार के द्वारा माला पहना कर के उसे सम्मानित किया गया एवं सबसे ब्रिज महिला के द्वारा केक कटवा करके प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा केक खिलाकर के वृद्धजन दिवस मनाया गया वही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में जानकारी लिया इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि आज विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रखंड के बुनियादी केंद्र में वृद्ध जनों के बीच केक काटकर के विश्व वृद्धजन दिवस मनाया गया वही इस मौके पर वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया वही इस बुनियादी केंद्र में मिलने वाली सारी सुविधाएं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया वही इस मौके पर बुनियादी केंद्र के स्टॉप नजमीन खातून रेखा पाल अमित कुमार केयर गिरिवर सत्य बाब कुमार अर्चना कुमारी प्रीति प्रतिभा बुनियाद केंद्र कर्मी अध्यक्ष श्री बृजनंदन शाह अरुण कुमार अर्जुन कुमार पंडित मीरा देवी रेनू देवी कुसुम देवी जय कुमार सिंह एवं दर्जनों से अधिक वृद्धजन लोग एवं