*राजू श्रीवास्तव के निधन पर हीरो राजन कुमार ने वीडियो जारी कर शोक व्यक्त किया* *राजू श्रीवास्तव कभी मर ही नहीं सकते, उन्हें दुनिया सदैव याद रखेगी: चार्ली चैपलिन द्वितीय* हास्य जगत के किंग राजू श्रीवास्तव आज 21 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। स्टैंड अप कॉमेडी के द्वारा लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव कुछ समय पहले जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक बेहोश होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराए गए थे। चार्ली चैपलिन 2 के रूप में सारी दुनिया में मशहूर राजन कुमार राजू श्रीवास्तव के निधन पर स्तब्ध हैं। उनके साथ काफी समय बिता चुके राजन कुमार कहते हैं कि राजू श्रीवास्तव जी को श्रद्धांजलि देते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है। राजू भाई बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति तो थे ही, गजोधर भैया विनम्रता से भरे थे। बेहद कठिन परिश्रम और साहस से उन्होंने सफलता के सफर को तय किया था। हम कभी भी गजोधर भैया को नही भूलेंगे। सबको हंसाने वाले आज सभी को रुला कर चले गए शत शत नमन। राजू श्रीवास्तव के निधन पर हीरो राजन कुमार ने आंखों में आंसू लिए एक इमोशनल वीडियो जारी कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजू भाई, आप कैसे हम सबको छोड़कर जा सकते हैं। अभी कितने शोज़ करने बाकी थे। चार्ली चैपलिन के 132 वें जन्मदिन के अवसर पर मुम्बई के गोरेगांव में स्थित शिवधाम में चार्ली चैप्लिन द्वितीय के रूप में डॉ अनिल काशी मुरारका के सहयोग से जब दुनिया के सबसे बड़े एन्टी कोरोना मास्क (55 फ़ीट) को लांच किया गया था, तो वहां आप उपस्थित थे। आप ने जैसे ही चार्ली चैप्लिन के अवतार में मुझे देखा आप तुरंत मिलने आए और कहा कि चार्ली चैप्लिन मेरे गुरु रहे हैं। और मैं यहां साक्षात चार्ली चैपलिन को देख रहा हूँ। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। फ़िल्म इंडस्ट्री और हम जैसे कॉमेडी कलाकारों के लिए आपका जाना बड़ा नुकसान है। आप कभी मर ही नहीं सकते, आप जैसे कलाकार को दुनिया सदैव याद रखेगी। राजन कुमार ने आगे कहा कि मेरे सबसे चहेते हास्य कलाकार हम सबके गजोधर भैया नहीं रहे। करोड़ों के दिल पर राज करने वाले हम सबके राजू श्रीवास्तव के निधन ने हमें अफसोस कर दिया है। उनके टीवी स्क्रीन पर आते ही घर में हंसी का माहौल छा जाता था। अपनी कॉमेडी से लाखों को जिंदगी देने वाला खुद ऐसे चला जायेगा यकीन करना मुश्किल हो रहा है। सबको हंसाते हुए संघर्षों से लड़कर आगे बढ़ने का उनका जज़्बा करोड़ों के लिए प्रेरणा था। आप हम सभी के दिलों पर हमेशा राज करते रहोगे राजू श्रीवास्तव, विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति। राजन कुमार ने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजू श्रीवास्तव एक शुद्ध हास्य कलाकार थे। राजू भाई ने लोगों को हंसाने के लिए कभी भी अश्लीलता, द्विअर्थी शब्दों का सहारा नहीं लिया, न धर्म के आधार पर कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाया। स्टैंडअप कॉमेडियन के वह प्रेरणास्रोत रहे हैं। आज हमने बहुत ही क़ीमती कलाकार को खो दिया है। जहां भी रहिये राजू भाई, हँसाते रहिए। सादर श्रद्धांजलि।