प्रीपेड मीटर अगर इतना ही स्मार्ट है तो इसे बिजली विभाग सहित किसी भी सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों एवं आवासों में क्यों नहीं लगाया जा रहा है।उपर्युक्त बातें मुंगेर नगर निगम के मेयर प्रत्याशी संजय केशरी ने शहीद अब्दुल हमीद चौक से डंका जुलूस निकालते हुए कार्यकर्ताओं एवं विद्युत उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। डंका जुलूस में उत्तेजित कार्यकर्ता "बिजली विभाग कमाल करते हो - आम उपभोक्ताओं को क्यों बार बार हलाल करते हो", "सरकारी कार्यालय और आवास प्रीपेड फ्री जोन क्यों - जवाब दो", "बिजली विभाग बददिमाग", "सरकारी विभागों में लगाओ या जनता के घरों से हटाओ" आदि नारे लगा रहे थे।विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए डंका जुलूस डीएम कार्यालय पहुंचकर आम सभा में तब्दील हो गया। श्री केशरी ने आगे कहा कि बिहार में सरकार एनडीए की हो या यूपीए की हो बिजली मंत्री बिजेंद्र यादव ही क्यों रहते हैं। महिला नेत्री संयुक्ता कुमारी, सोनी सिन्हा एवं जूली शर्मा ने कहा कि आम जनता को खाने पर आफत है तो उसके यहां प्रीपेड मीटर और सरकारी पदाधिकारियों को लाख-दो लाख वेतन के अलावे प्रतिमाह चार-पांच लाख उपरी कमाई है लेकिन उसके यहां प्रीपेड मीटर नहीं।आम सभा के बाद मुख्यमंत्री एवं ऊर्जामंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। डंका जुलूस में सत्यनारायण साह, आजाद शर्मा, शंकर यादव, चन्दन गुप्ता, मो० निशात आलम, मो० शहरोज अख्तर, बबलु गुप्ता, संजीव साह, अजय सिन्हा, उत्तम पासवान एवं केशव केशरी सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।