मुंगेर, 26 अगस्त। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अब स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाओं का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के वेबसाइट पर जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों के सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं जैसे एएनएम, जीएनएम, स्टाफ नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ के साथ- साथ सभी मेडिकल ऑफिसर और स्वास्थ्य कर्मियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।