मुंगेर, अगस्त 2022 : पैथोलॉजी निबंधन के लिए सभी सदस्यगण जल्द से जल्द जमा करा दें डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन प्रपत्र । उक्त बातें गुरुवार को मुलाकात करने आई तारापुर एमाएलटा के आठ सदस्यीय टीम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लैब टेक्नीशियन एसोसियेशन (एमालटा) के सचिव मनोज शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द सभी पैथोलॉजी का निबंधन हमारे सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय के द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने तारापुर क्षेत्र में पैथोलॉजी जांच घर से संबंधित समस्याओं से मुंगेर एमालटा के अध्यक्ष अशोक कुमार को अवगत कराई। इस अवसर पर मुंगेर एमालटा के राज कुमार प्रसाद ने संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की बात कही। इसका समर्थन करते हुए सदस्य नागेंद्र प्रसाद शाह और मुकेश कुमार सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक सहयोग को भी अनिवार्य बताया ।