मुंगेर में सितंबर महीने में चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का द्वितीय चरण -एक वर्ष के बच्चों से 19 साल तक के किशोरों को खिलाई जाएगी दवा मुंगेर, 22 अगस्त। मुंगेर सहित राज्य के 32 जिलों में सितंबर के महीने में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का दूसरा चरण चलेगा । इस दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को कृमि से मुक्त कराने के लिए अल्बेंडाजोल दवा की खुराक दी जाएगी। मालूम हो कि इस अभियान का पहला चरण फ़रवरी महीने में आयोजित किया गया था। कृमि मुक्ति अभियान के तहत दवा खिलाने के लिए चिह्नित बच्चों एवं किशोरों को सरकारी एवं निजी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभाग के द्वारा दवा खिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।