*जन्माष्टमी पर नए अंदाज में मटकी फोड़ कार्यक्रम का हीरो राजन कुमार ने किया आयोजन* श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं: हीरो राजन कुमार कृष्ण के अटूट प्रेम को जीवन में अपना कर समाज में बदलाव लाना संभव: राजन हिंदू का महान पर्व जन्माष्टमी पर राजवीर हाउस के प्रांगण,मुंगेर में हीरो राजन कुमार ने अनोखे अंदाज में मटकी फोड़ कार्यक्रम रख कर परिवार को एक साथ एंज्वॉय करने का सुनहरा मौका प्रदान किया जहां छोटे छोटे बाल कृष्ण की खूबसूरती की छटा देखते बनी। महिलाओं को खुलकर अपने परिवार के साथ गेम खेलने का मौका दिया गया, जहां पूरे परिवार ने एक साथ मस्ती की ! "बफ्टा के कलाकार रितु कुमारी,प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, राधिका आदि ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर मेहमानों का मन भक्तिमय कर दिया हीरो राजन कुमार ने कहा श्रीकृष्ण से लें प्रेरणा श्री कृष्ण से कितना कुछ नहीं छूटा... पहले मां छूटी, फिर पिता छूटे..फिर जो नंद यशोदा मिले वह भी छूटे.. संगी- साथी छूटे.. राधा भी छूटी, ...गोकुल छूटा... फिर मथुरा छूटी... श्रीकृष्ण से जीवन भर कुछ न कुछ छूटता ही रहा... नहीं छूटा तो केवल देवत्व, मुस्कान और सकारात्मकता! श्री कृष्ण दु:ख नहीं उत्सव के प्रतीक हैं ! सब कुछ छूटने पर भी कैसे खुश रहा जा सकता है! यह श्री कृष्ण से अच्छा कोई नहीं जान सकता इसलिए हमेशा खुश रहें, मुस्कुराते रहें, सकारात्मक रहें! देशवासियों को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।जय श्री कृष्णा। मुंगेर के कई लोगों ने भक्तिमय कार्यक्रम की सफलता पर हीरो राजन कुमार को बधाई दे रहे हैं।