धरहरा (संवाददाता):- 15 अगस्त के शुभ अवसर पर 76वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया एक तरफ जहां सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई तो वहीं स्वतंत्रता दिवस की 75वें वर्ष पूरे होने पर लोग बहुत ही हर्ष के साथ हर घर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया। इस वर्ष सरकार के दिशा निर्देश पर पंचायत के हर वार्ड में वार्ड सदस्यों ने झंडोत्तोलन किया। इसी आलोक में धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में टुन्नी देवी ने झंडोत्तोलन किया तो वहीं वार्ड नंबर 7 में कैलाश मिश्रा ने तथा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्यों ने झंडोत्तोलन कर आजादी के इस महापर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया। वार्ड नंबर 6 में समाजसेवी मिथिलेश कुमार मंडल उर्फ मंटू मंडल ने झंडोत्तोलन के बाद नौजवानों को हमारे गौरवशाली भारत माता की गाथा सुनाई तथा आजादी से पूर्व हमारा यह भारत देश किस तरह ब्रिटिश की गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था जिसे हमारे देश के वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर,अपने सीने पर गोली खाकर भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने का काम किया है उन वीर सपूतों को याद कर नमन किया गया।