मुंगेर, 8 अगस्त। तापमान में लगातार हो रहे उतार- चढ़ाव और समय - समय पर हो रही बरसात के कारण मौसम में भी बदलाव हो रहा है। इसके कारण जिला में डेंगू और चिकनगुनिया का संक्रमण फैलने की संभावना काफी बढ़ गई है। इसको लेकर प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सचेत और सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए रहन- सहन में सकारात्मक बदलाव के साथ- साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा डेंगू और चिकनगुनिया का लक्षण महसूस होने पर तुरंत ही जाँच करवाने की भी जरूरत है ताकि शुरुआती दिनों में ही बीमारी की पहचान होने के बाद आसानी से बीमारी को भी मात दी जा सके। इस बीमारी से बचाव के लिए जन - जागरूकता भी बेहद जरूरी है।