शहीद अनुराग पोद्दार की हत्यारोपी एसपी लिपि सिंह एवं उसके पिता जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उसकी सभी सम्पत्तियों की ईडी जांच की जाय ताकि पिता-पुत्री के पापों को दुनिया के सामने लाया जा सके। उपर्युक्त बातें शरद पवार विचार मंच के प्रदेश संयोजक एनसीपी नेता संजय केशरी ने शहीद अनुराग पोद्दार चौक पर आरसीपी-लिपि सिंह का पुतला दहन करते हुए कहा। आरसीपी-लिपि सिंह के पुतला दहन के दौरान एनसीपी कार्यकर्त्ता "अनुराग की हत्यारोपी एसपी लिपि सिंह को गिरफ्तार करो", "बाप-बेटी के पाप को - ईडी वाले नाप दो", "दुर्गा मैय्या इंसाफ करेगी - बाप-बेटी का नाश करेगी" आदि नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री केशरी ने कहा कि पिता-पुत्री दोनों आदतन भ्रष्टाचारी है जिसे नीतीश सरकार में फलने-फूलने का स्वर्णिम अवसर मिला लेकिन नीतीश-ललन से खटपट होने के कारण इनके भ्रष्ट साम्राज्य की पोल-पट्टी खुल गई। एनसीपी नेता संजय केशरी ने कहा कि नीतीश सरकार आगर पिता-पुत्री के पाप के साम्राज्य को पल्लवित-पुष्पित करने के कलंक से बचना चाहती है तो उसे अविलंब आरसीपी-लिपि सिंह के सम्पत्तियों की ईडी जांच की सिफारिश करनी चाहिए। अंतर्जातीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता एवं आजाद शर्मा ने कहा कि अनुराग की हत्यारोपी एवं प्रतिमा विसर्जन लाठी-गोलीकांड की सूत्रधार एसपी लिपि सिंह के पाप का घड़ा भर चुका है।