मुंगेर, 27 जुलाई। आगामी 1 से 7 अगस्त तक जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित अन्य जगहों पर " विश्व स्तनपान सप्ताह " मनाया जाएगा। इसके सफल आयोजन को ले राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने मुंगेर सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है। मालूम हो कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास तथा नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य तथा शिशु को कुपोषण से बचाने में स्तनपान के महत्व को जनसाधारण तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त के दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। जन्म के पहले एक घन्टे में स्तनपान शुरू करने से नवजातों में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम होती- मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने बताया कि जन्म के पहले एक घन्टे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजातों में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम होती है। वहीं जन्म के छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया और निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना क्रमशः 11 गुना एवं 15 गुना तक कम हो जाती है।