बता दें कि स्थानांतरण के बाद मुंगेर सदर ग्रामीण की सीडीपीओ सुष्मिता का विदाई सम्मान समारोह आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार एवं पूर्व जिला पार्षद कृष्ण मुरारी थे कार्यक्रम के संचालन महिला प्रवेशिका ज्योति सिंह कर रही थी कार्यक्रम में उपस्थित सेविका द्वारा सर्वप्रथम स्वागत गान गाकर शुरुआत की गई बारी बारी से सभी अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी अतिथि द्वारा अपने संबोधन सीडीपीओ सुष्मिता के लिए चंद शब्द कहे गए जिसमें प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 4 साल से इनके साथ हम लोगों का कार्य करने का अनुभव है इन्होंने हमेशा अपने इंसानियत का परिचय दिया है वही पूर्व जिला पार्षद ने कहे इनके कार्य से मैं काफी संतुष्ट हूं आज सेविका की भीड़ दिख रही है इससे स्पष्ट होता है इन्होंने अपने कार्य में कितना तात्पर्य थी और सेविका को हमेशा साथ में लेकर चली हमें याद आ रही है हमने एक समाचार में देखा कि शिक्षक की विदाई हुई तो रो पड़े छात्र उसी तरह से आज सभी सेविका की एवं कर्मी का आंख भर आई है मैं इनकी लंबी आयु का कामना करता हूं और यही प्रेम और सद्भाव अपने दूसरे जिला में भी जा कर यह दिखाएंगे ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं वहीं जिला परिषद द्वारा उन्हें मां चंडिका का तस्वीर भी भेंट किया गया वही स्थानांतरण के बाद सीडीपीओ सुष्मिता ने अपने संबोधन में कहीं की मैं कहीं नहीं जा रही हूं भले मेरा तबादला हो गया पर आप लोगों के दिल में हमेशा रहूंगी आप लोग जब याद करेंगे तब मैं आपके पास उपस्थित रहूंगी किन्ही को किसी प्रकार की जरूरत हो तो हमें अवश्य याद करें हम आपके साथ खड़े रहेंगे कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर मुंगेर विकास कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता विकास यादव, उप मुखिया गणेश कुमार गौतम मय, पीएससी के डॉक्टर मुकेश कुमार, कार्यालय के सभी एलएस एवं कर्मी जमालपुर की सभी एलएस एवं कर्मी सदर की सभी एलएस एवं कर्मी के साथ सभी पंचायत से आई सेविका एवं सेविका पति मुख्य रूप से उपस्थित थे सभी की आंखे भरी हुई थी।