मुंगेर, 11 जुलाई 2022 : सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय, एसीएमओ डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह, डीपीएम नसीम रजि, डीसीएम निखिल राज, केयर इंडिया कि डीटीओ ऑफ डॉ. नीलू सहित कई पदधिकारियों ने रूप से पटना से आये एडवांस तकनीक से लैस 10 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि हमलोगों ने राज्य सरकार से एडवांस तकनीक से लैस 20 एम्बुलेन्स की मांग की थी । अभी 10 एम्बुलेन्स आया है शेष 10 एम्बुलेन्स भी जल्द मिल जाएगा। इनमें 5 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम और 5 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है। एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाले एम्बुलेन्स में सभी अत्याधुनिक इक्यूपमेंट्स के साथ वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध है। वहीं बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम में ऑक्सिजन सिलिंडर सहित कई इक्यूपमेंट्स मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इन एम्बुलेन्स की मदद से जिला के सुदूर ग्रामीण/देहात क्षेत्र में रहने वाले हमारे मरीजों को सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में ले जाने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इनमें से 5 एम्बुलेन्स को तत्काल श्रावणी मेला और कांवरिया पथ में तैनात किया जाएगा और अन्य को आवश्यक्तानुसार विभिन्न प्रखंडो में भेजा जाएगा। इससे पूर्व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजि ने खुद एम्बुलेन्स को ड्राइव कर एम्बुलेंस के स्मूथनेस की जांच करते हुए एम्बुलेन्स में मौजूद सभी अत्याधुनिक इक्यूपमेंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।