शुक्रवार को मुंगेर संग्रहालय के सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शुरू किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 71 चयनित अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग के युवा एवं महिला उद्यमी ने भाग लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूको आर सेटी मुंगेर एवं जिला उद्यान विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूको आरसेटी के निर्देशक गौतम कुमार ने बताया कि, राज्य सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अति पिछड़ा युवाओं एवं महिलाओं स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया है। यह राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन देवाशीष नायक अंचल प्रबंधक यूको बैंक बेगूसराय , अग्रणी जिला प्रबंधक नवीन कुमार, जिला उद्योग प्रबंधक अविनाश कुमार, यूको आरसेटी के निर्देशक गौतम कुमार ,उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजीव रंजन ,नीलकमल वरीय प्रबंधक यूको बैंक बेगूसराय, पीयूष आनंद सहायक प्रबंधक यूको बैंक मुंगेर ,द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित यूको आर सेटी के सन्नी कुमार, देवेंद्र कुमार ,एवं अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे