*समुचित मुआवजा को लेकर निकलेगा किसान तिरंगा पदयात्रा - केशरी* नौवागढ़ी के गढ़ीरामपुर दुर्गास्थान से दस किलोमीटर की तिरंगा पदयात्रा निकालकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेंगे तथा जमीन के समुचित मुआवजा की आवाज बुलंद करेंगे। उपर्युक्त बातें किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी ने कंतपुर बगीचा में पदयात्रा कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए कहा। श्री केशरी ने कहा कि कल प्रमंडलीय आयुक्त आर्बिट्रेटर के रूप में कुछ किसानों के समुचित मुआवजे की सुनवाई करेंगे इसलिए उससे पहले उन्हें सैकड़ों की संख्या में किसानों के साथ हुए अन्याय एवं किसानों के सुलगते आक्रोश से अवगत कराने के लिए किसान तिरंगा पदयात्रा निकाला जा रहा है। समीक्षा बैठक में सचिव विश्वजीत मल्ल, कोषाध्यक्ष डब्लू मालाकार, मनोज कुमार, मो० जियाउद्दीन, शेखर मल्ल, उपेन्द्र मंडल, अनिल कुमार यादव, संतोष कुमार, जुगल किशोर पंडित, सुनील कुमार गुप्ता, रामबहादुर चौधरी, रामानंद शास्त्री एवं मो० जुल्फिकार सहित अन्य किसान उपस्थित थे।