एन एच 80 फोरलेन निर्माण में अधिग्रहित जमीन का समुचित मुआवजा में बाधक प्रशासनिक हकमारी के कारण आक्रोशित किसान तिरंगा पदयात्रा निकालकर शासन-प्रशासन को अपने आक्रोश का इजहार करायेंगे। उपर्युक्त घोषणा किसानों की नौवागढ़ी कंतपुर बगीचा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी ने की। उन्होंने कहा कि 16 जून को समुचित मुआवजा से वंचित किसान नौवागढ़ी से किसान तिरंगा पदयात्रा निकालकर दस किलोमीटर चलकर प्रमंडलीय आयुक्त सह आर्बिट्रेटर कार्यालय का घेराव करेंगे। संजय केशरी ने कहा कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट के अभिनिर्णय के अनुसार जमीन का बाजार मूल्य में दस प्रतिशत जोड़कर चार गुणा मुआवजा तथा उस पर बारह प्रतिशत ब्याज मिलाकर मुआवजा राशि भुगतान की जगह सौ साल पुराने खतियान के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संचालन कर रहे डब्लू मालाकार ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों के धेर्य की परीक्षा लेना बंद करें नहीं तो विस्फोटक स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाएगा। जियाउद्दीन एवं मनोज कुमार ने कहा कि किसान जब तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने पर प्रधानमंत्री को बाध्य कर सकते हैं तो अपने समुचित मुआवजा के लिए तो जमीन आसमान एक कर देंगे। बैठक में, रामबहादुर चौधरी, रामानंद शास्त्री, जुल्फिकार, अनिल कुमार यादव, संतोष कुमार, जुगल किशोर पंडित, मुरलीधर मंडल, उदयकांत जा, शेखर मल्ल, उपेन्द्र मंडल, सौरभ सुमन, गोपाल मंडल एवं सुनील कुमार गुप्ता सहित अनेकों किसान उपस्थित थे।