*समुचित मुआवजा लिए बिना फोरलेन सड़क निर्माण नहीं होने देंगे - केशरी* (कार्य कराने पहुंचे पदाधिकारियों को किसानों ने बेरंग लौटाया) पाटम कन्हैयाचक में एनएच 80 फोरलेन सड़क निर्माण कराने पहुंचे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जमालपुर सीओ, एजेंसी मोंटे कार्लो के प्रोजेक्ट मैनेजर और एनएचएआई के पदाधिकारियों को किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी के नेतृत्व में किसानों ने बेरंग लौटा दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से बता दिया कि बिना समुचित मुआवजा लिए किसान किसी भी कीमत पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने देंगे। श्री केशरी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि मुआवजा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के अभिनिर्णय के उल्लंघन के दोषी पदाधिकारी सुप्रीम कोर्ट के अवमानना का मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें। सचिव विश्वजीत मल्ल तथा कोषाध्यक्ष डब्लू मालाकार ने कहा कि हमलोग अपने जमीन के समुचित मुआवजा के लिए सड़कों पर संघर्ष के साथ-साथ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर करेंगे। मनोज कुमार साह एवं अनन्त कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन जोर-जबरदस्ती करके अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की गलती नहीं करें नहीं तो किसानों के आक्रोश को संभालना मुश्किल हो जाएगा। किसान सत्याग्रह कार्यक्रम में संतोष कुमार चौधरी, मो० जियाउद्दीन, रामबहादुर चौधरी, सुनील कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, मो० जियाउल, अनिक लाल यादव, गोपाल मंडल, वीरेंद्र कुमार, इन्द्र देव पंडित, राजेश चौधरी, अरविंद मल्ल, प्रभंजन कुमार, उमेश मंडल, राजेंद्र यादव, सीताराम यादव एवं श्याम नन्दन पटेल सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।