प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर द्वारा प्रखंड के 12 केंद्रों पर 890 लोगों का टीकाकरण किया गया।दअरसल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात के लिए इन दिनों प्रखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर अब किशोरों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।सोमवार को आयोजित टीकाकरण में 15 से 18 वर्ष के 760 किशोरों का टीकाकरण किया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रखंड के 11 केंद्रों पर 760 किशोर-किशोरियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगाया गया।वहीं पीएचसी बरियारपुर के प्रांगण में 18 वर्ष से अधिक आयु 130 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज दिया गया।