प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार के दिन गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को कोरोना जांच के पश्चात कोविड-19 का वैक्सीन भी लगाया जा रहा था।वहीं इस संबंध में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि रंजन सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला के गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक माह के 9 तारीख को एक दिन अभियान के रूप में यह सेवा प्रदान की जाती है।