ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनके विद्युत विपत्र में रीडिंग मे गड़बड़ी सहित अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां थीं उसे दुरुस्त कराने को लेकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के प्रांगण में 2 नवंबर को विद्युत विपत्र सुधार शिविर का आयोजन गया था।जिसकी अध्यक्षता सहायक कार्यपालक पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने की।शिविर में कुल दस आवेदन प्राप्त हुए जिनमे पांच का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।बाकी बचे पांच आवेदनों का जांच उपरांत निष्पादन किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि ऑन द स्पॉट निष्पादन के फलस्वरूप 28223 रुपये की राजस्व वसूली हुई।इस अवसर पर राजस्व कर्मी अभय रंजन,सहायक सूचना पदाधिकारी बबिता कुमारी व मनीष कुमार विपत्र संग्रहक उपस्थित थे।