बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड वैक्सीन लगवाने से वंचित लोगों के वैक्सीनेशन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर से टाइगर मोबाइल टीम को किया गया रवाना। पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार व यूनिसेफ के आरके गुप्ता ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।इस संबंधके पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन को और अधिक रफ्तार देने तथा वंचित लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज से आच्छादित करने के लिए टाइगर मोबाइल के जवान अपना सहयोग देंगे।उन्होंने बताया कि टाइगर मोबाइल के जवान पंचायतों में वैक्सीनेटर और वेरीफायर के साथ भ्रमण करेंगे और वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीन का डोज दिलाने में सहयोग करेंगे। ताकि वैक्सीन से वंचित अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।