बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर में बीते दो दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश से पूरा प्रखंड क्षेत्र पानी पानी हो गया है।बारिश के कारण जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।मुख्य बाजार सहित प्रखंड के विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं।बारिश की वजह से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिसके कारण आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली।लेकिन बारिश के बाद पूरा प्रखंड क्षेत्र पानी पानी हो गया है। जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।प्रखंड में अधिकांश सड़कों पर पानी जमा हो गया है। वहीं इस बारिश से धान व सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गयी।