बरियारपुर प्रखंड के पड़िया पंचायत में नालसा के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पीएलबी मोहम्मद जिलानी के द्वारा पड़िया गांव में लोगों के दरवाजों पर जा जाकर लोगों को विधिक जागरूक किया।इस संबंध में उन्होंने बताया कि समाज के गरीब गुरबों के बीच विधिक जागरूक कर रहे हैं लोक अदालत क्या है इसका क्या महत्व पर प्रकाश डाला तथा नालसा के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन,मजदूर कार्ड, इंदिरा आवास आदि योजनाओं के बारे में विधिक जागरूक किया गया।लोगों को बताया गया कि घरेलू हिंसा,बिजली के केस, बैंक लोन,मारपीट केंस, सीनियर सिटीजन इत्यादि के बारे में विविध जागरूक किया गया।इस मौके पर पैनल अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी एवं निशा प्रवीन ने उपस्थित होकर स्थानीय लोगों को जागरुक किया।