बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियापुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में वैक्सीन कुरियर कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें हो रही परेशानी।विदित ही कि प्रखंड में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक सामग्रियों को टीकाकरण के दिन पहुंचाने एवं टीकाकरण टीकाकरण के पश्चात वापस शीत-श्रृंखला पर लौटने हेतु कुरियर कर्मियों से कार्य लिया जा रहा है।कुरियर कर्मियों ने वैक्सीन कक्ष के सामने लंबित भुगतान को लेकर कहा कि हम लोग दवा निर्धारित समय और निरदिश केंद्रों पर पहुँचा देते हैं। लेकिन पीएचसी बरियारपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा हमे समय पर वेतन का भुगतान नही किया जाता हैं जिससे हम परेशान हैं।इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि दीपावली का वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।