बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियापुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न आंगनवाडी केंद्रों पर शनिवार को कोविड शिविर लगाकर 620 लोगों को कोरोना महामारी जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण लगाया गया। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को बरियारपुर के 16 टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 610 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।जिनमें 303 लोगों को प्रथम डोज व 307 लोगों को सेकंड डोज का टीका लगाया।