कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कर दिया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर के साथ ही अब घर-घर व मोहल्लों में जाकर भी वैक्सीन लगाई जा रही है।कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार कोबरियारपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में 520 लोगों को लगया गया टीका।यह जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के 11 पंचायतों में दियारा के दो पंचायतों को छोड़कर बचे 9 पंचायतों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर जा जा कर लोगों को कोविड वेक्सीन लगाई गई।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार,डॉ विजय कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,केयर इंडिया के आकाश कुमार परिंदा, यूनिसेफ के आर के गुप्ता के साथ अनेक स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया।स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में घूमकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया।