बिहार राज्य के जिला मुंगेर के हवेली खड़गपुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद भी बरियारपुर-मुंगेर मुख्यमार्ग में वाहन चालकों के द्वारा मनमाने किराया वसूली से आम लोग परेशान हैं। खासकर मजदूर एवं स्टूडेंट्स तबके के लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बरियारपुर से मुंगेर आवागमन के दौरान आटो चालकों के द्वारा 20 रूपए के जगह पर 40 रूपए भाड़ा वसूली किया जा रहा है। लोगों को आने जाने में 80 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है।जबकि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा बरते जाने वाली शारीरिक दूरी जैसी हिदायतों को भी वाहन मालिक के द्वारा नजर अंदाज किए जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि एक ऑटो पर चार से पांच सवारी को बैठाया जाना है।परंतु पुलिस प्रशासन से बेखौफ चालक मनमानी कर दस पैसेंजर को बैठा लेते हैं।वहीँ वाहनों के ऊपर भी लोगों को बैठाया जाता हैं।