प्रखंड में बाजार क्षेत्र में एनएच 80 पर ठेला एवं दुकान लगाकर सामान बेचने वालों के कारण बाजार में सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। बरियारपुर पुरानी बस स्टैंड से लेकर तीन बटिया चौक तक सड़क किनारे ठेला तथा दुकान का सामान सड़क किनारे रखकर बेचने के कारण फुटपाथ बंद हो जाता है। जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है। वाहनों तथा ओटो टोटो के सड़क किनारे खड़े कर देने के कारण भी वाहनों के आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तीन बटिया के पास तीखा मोड़ तथा संकरा पुल होने के कारण दुकानदारों द्वारा सामान निकालकर बेचे जाने के कारण हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र की सड़कों के अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।