प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में अनमोल एप के बेहतर संचालन हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि रंजन सिन्हा ने किया।इस प्रशिक्षण शिविर में पीएचसी बरियारपुर में कार्यरत सभी एएनएम को प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु के टीका सहित अन्य जानकारी को टैब में प्रविष्ट करने की विशेष जानकारी प्रशिक्षक के द्वारा दिया गया।वही आशा को कहा गया कि वह प्रखंड के गांवों का भ्रमण कर घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगी व कोविड वेक्सीन से वंचित लोगों की सूची तैयार कर इसकी सूचना पीएससी बरियारपुर को देंगी।जिससे कि प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीन से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जा सके।जिससे कि प्रखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सकें।