मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा बरियारपुर द्वारा मापतौल सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन एवं रिनुअल हेतु सुझाव एवं कार्य प्रगति हेतु शिविर का आयोजन स्नेहदीप एचपी गैस एजेंसी के परिसर में किया गया।इस अवसर पर बरियारपुर के प्रतिष्ठान संचालकों के माप-तौल उपकरणों की जांच के लिए चालान काटे जा रहे थे।जहां 185 रुपये की राशि वसूलकर उन्हें 175 रुपये का राशिद दिया जा रहा था।जिससे कुछ प्रतिष्ठान संचालकों ने चैंबर के प्रति आक्रोश जताया।वहीं मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा बरियारपुर के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा,सचिव मनोज छपरिया के साथ ज्यादातर प्रतिष्ठान संचालक उपस्थित थे।