फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया जो आगमी 14 दिनों तक चलेगा।पीएचसी बरियारपुर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद मोहसीन ने अस्पताल आए रोगियों व राहगीरों को फाइलेरिया निरोधक गोलियां खिलाकर शिविर का शुभारंभ किया।उन्होंने बताया कि तीन गोलियों की इस एक खुराक से फाइलेरिया से उत्पन्न हाथी पांव जैसी बीमारी के प्रकोप से बचाव किया जा सकता है।जहां दौरान आशा, सेविका व जीविका दीदी फाइलेरिया से बचाव हेतु घर घर जाकर डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली 02 साल से ऊपर के सभी लोगों को खिलाएंगी।मौके पर आशीष सिंह वीबीडीएस, यूनिसेफ के आरके गुप्ता , केयर इंडिया से आकाश कुमार परिंदा व डब्लूएचओ से संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।