टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने आज बरियारपुर बाज़ार में पैदल चलकर बरियारपुर बाज़ार के दुकानदारों, राह चलते लोगों व वाहनों में सफर करते यात्रियों को कोविड वेक्सीन लेने को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लिया है, वे हर हाल में अपने नजदीकी सत्र स्थल पर पहुंच कर टीका लगवा लें।साथ ही जिन लोगों के पहले डोज का 84 दिन पूरा हो चुका है, वे भी शुक्रवार को अपना दूसरा डोज ले लें। दूसरा डोज लेने के बाद ही कोरोना संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा कवच मजबूत होगा।मौके पर जिला विकास आयुक्त संजय कुमार, डीपीएम मोहम्मद नसीम रजी,एसएमसी अमित कुमार ने साथ सदलबल उपस्थित थे।