बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु बरियारपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत दस स्थानों पर बुधवार को सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक टीकाकरण होगा।उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए बरियारपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र खड़िया,मध्य विद्यालय शाहजुबेर घोरघट, कल्याणपुर करहरिया एल० वन०, फिलीप हाई स्कूल, मध्य विद्यालय चिरैयाबाद,संजय शर्मा मुखिया जी के दरवाजे पर काला मंडल टोला, बरियारपुर बस्ती, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर,प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान व मध्य विद्यालय महदेवा को चयनित किया गया है।जहां यूनिसेफ के आरके गुप्ता व केयर इंडिया के आकाश कुमार परिंदा के साथ पीएचीसी प्रभारी डॉ विजय कुमार ने एक बैठक कर निर्णय लिया।