क्षेत्रीय सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया परंतु पिछड़ा बहुल क्षेत्र का भ्रमण नहीं करना उपेक्षित महसूस किया जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने अपने गांव बहादुरपुर में अपने आवासीय परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बाढ़ आपदा में खासकर सदर प्रखंड मुंगेर एवं बरियारपुर प्रखंड पूर्णरूपेण से बाढ़ प्रभावित इलाका है।बाढ़ के समय में यहाँ जीवन अस्त-व्यस्त के साथ कई कठिनाइयों का सामना यहां लोगों को करना पड़ता है।इन प्रखंडों का सांसद माननीय ललन सिंह के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच भ्रमण नहीं करना ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसे इलाकों से सांसद का कोई वास्ता नहीं है तथा भेदभाव किया गया है।जदयू के द्वारा बाढ़ को लेकर हमेशा बयान बाजी हो रहा है जबकि जमीनी स्तर की सच्चाई कुछ और ही है।प्रखंड में अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाके में पशु चारा, गंदगी एवं कीचड़ से परेशान ग्रामीण डायरिया जैसी बीमारी से भी प्रभावित हो रहें है।समय से पहले भोजन पानी बंद कर दिए जाने से बाढ़ पीड़ित परिवारों में काफी नाराजगी है पीड़ित अपने हाल पर ही जी रहे हैं जहां सांसद द्वारा बाढ़ पीड़ितों के दर्द को समझना मुनासिब नहीं समझता गया है सांसद जी तो सिर्फ खानापूर्ति और बयान बाजी में ही लगे हुए हैं।प्रेस वार्ता में बरियारपुर प्रखंड के लोजपा प्रखंड अध्यक्ष श्री वीरेंद्र शाह, अवधेश पासवान, बाबा राम दहीन यादव, श्री बांके बिहारी मंडल, श्री दुर्गा मंडल,श्री सुरेंद्र पासवान, वासुदेव यादव आदि उपस्थित थे।