प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर व विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को 1700 लोगों को लगाया गया कोविड बचाव का टीका।कोरोना की दूसरी घातक लहर के बाद जो लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे थे उनका नजरिया बदला है। जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से प्रचार कर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है। उसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। वहां अव्यवस्थाओं का मंजर देखने को मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में 8 वेक्सीन सेंटर बनाया गया है जिनमें दक्षिणी पंचायत में फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर ,करहरिया पश्चिमी पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र कल्याणपुर करहरिया, करहरिया दक्षिणी पंचायत में मध्य विद्यालय दुर्गास्थान, करहरिया पूर्वी पंचायत के काली स्थान घोरघट,रतनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोसाईचक, कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती आदि वैक्सीन सेंटरों पर 18 प्लस व 45 प्लस दोनों समूहों के कुल 1700 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।