मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर आज बरियारपुर तीन बटिया चौक पर एस आई शब्बीर खां के नेतृत्व में संघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।जाँच अभियान के तहत 11 वाहनों को रोक कर वाहन चालकों के हेलमेट, मास्क व जरूरी कागज़ातों की जॉच की गई जिनमें त्रुटि पाए जाने पर जुर्माना भी वसूले गए।वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एस आई शब्बीर खां ने बताया कि एक वाहन चालक से 1000 रुपए व सात वाहन चालकों से 3500 रुपए कुल 4500 रुपए जुर्माना दंडस्वरूप वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया।