बरियारपुर रेल ओवर ब्रिज चालू होते ही छोटे वाहनों के साथ बडे़ वाहनों की आवाजाही बरियारपुर बाजार होकर ज्यादा हो गई है। लेकिन बाजार में सड़क के दोनों साइड स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण सड़क सकरी हो गई है, जिस कारण प्रतिदिन वाहनों का जाम लग रहा है। जाम के कारण घंटों वाहनों को जहां-तहां खड़ा रहना पड़ रहा है। जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है।प्रशासनिक स्तर पर बाजार के अतिक्रमण को हटाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जिससे जाम में फंसना लोगों की मजबूरी बन गई है।