जिला प्रशासन ने जारी किया 0612- 2249964 हेल्पलाइन नंबर घर बैठे पाए चिकित्सकीय सुविधाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी है कारगर खबर है पटना से: नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई फैसले लिए जा रहें है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है। साथ ही कोरोनावायरस संबंधित किसी भी तरह की सहायता के लिए जिले में हेल्पलाइन नंबर 0612-2249964 जारी किया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस नंबर कॉल कर जानकारी प्राप्त सकते है या अपनी समस्या भी बता सकते हैं. किसी सन्दिग्ध मरीज के बारे में जानकारी देने के लिए भी इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कंट्रोल रूम में कर्मियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाई गई है। यह सुविधा 24 घँटे उपलब्ध रहेगी। सामाजिक दूरियां बचाव में कारगर: सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कोरोना के संक्रमण से बचाव में सामाजिक दूरियां कारगर साबित होगी। इसलिए एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें। कोराना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने के दौरान वायरस हवा में फैल जाते हैं। यदि संक्रमित व्यक्ति के नजदीक कोई व्यक्ति जाता है तो वह भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर सोशल डिसटेंसिंग एडवाइजरी जारी किया है जिसके अनुसार ऐसी जगहों पर जहां अधिक लोग एक दूसरे के संपर्क में आ सकते हैं, वहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बेहतर खान-पान से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता: डॉ. चौधरी ने बताया कोरोनावायरस का संक्रमण कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को आसानी से हो सकता है. अपने खाने में पौष्टिक चीजों की मात्रा अधिक रखने का प्रयास करें और नियमित अन्तराल पर थोड़ी थोड़ी मात्रा में पानी पीते रहें. सामाजिक दूरियां अपनाकर और उचित आहार लेकर वायरस के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसके लिए संयम और दृढ संकल्प की जरुरत है. प्रखंडो में भी एमओआईसी व बीएचएम का नंबर जारी: जिले के सभी प्रखंडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धको का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है ताकि कहीं भी किसी प्रकार की सूचना हो तो सीधे उन नम्बरों पर कॉल कर दे सकते हैं। उन्होंने बताया जिला स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन इस विषम परिस्थिति में पूरी तरह मुस्तैद है. संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. लेकिन इसमें आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने आम लोगों से बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.