मुंगेर सिविल सर्जन डॉक्टर के पुरुषोत्तम ने बताया कि अभी तक मुंगेर जिले में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।उन्होंने बताया कि 24 मार्च को 56 लोगों का सैंपल जांच हेतु भेजा गया था जिसमें मात्र दो व्यक्ति ही पॉजिटिव पाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि 27 एवं 28 मार्च को कुल 80 व्यक्तियों का सैंपल भेजा गया है जिसका रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है। वहीं एक सौ लोगों को कोरोनटाईन के लिए जीएनएम स्कूल हाजीसुभान में 100 बेड लगाया गया है ।अन्य प्रखंडों में कोरोनटाईन हेतु कुल 861 व्यक्तियों के आवासन की व्यवस्था है ।वहीं मुंगेर जिला में आइसोलेशन बेड की संख्या 91 है।