कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे भारत सहित बिहार के जिला प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों को लॉक डाउन किया गया लॉक डाउन के मद्दे नजर रहते हुए आर्थिक पैकेज और जन सुविधाओं की घोषणा की गई इसके साथ ही लोगों से अपील किया गया कि जो जहां है वही रहे सरकार की ओर से जरूरत की हर सुविधाएं मुहैया की जाएगी लेकिन सरकार के द्वारा समुचित व्यवस्था कब मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा शनिवार को करीब 12:00 बजे दिन में 9 से 10 की संख्या में लोग पटना से रेल की पटरी के रास्ते पैदल चलते हुए चल कर रतनपुर बरियारपुर लोहची जाने के क्रम में जमालपुर की छोटी केशोपुर स्थित शिव साईं धाम के निकट 9 10 की संख्या में लोग पहुंचे यह लोग बेहद ही लाचार भूखे और प्यासे लग रहे थे इसकी परेशानियों को देखते हुए और मानवता का परिचय देते हुए भाजपा के अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान ने सभी को ठहराया और सभी को बिस्कुट पानी की सेवा देकर विदा किया यह मानवता की परिभाषा स्थानीय नेता ने दी