भारतीय मजदूर संघ कार्यालय कृष्णापुरी मुंगेर में रविवार को बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ मुंगेर इकाई की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता शैलेश कुमार ने किया। शिक्षकों व विद्यार्थियों को हित को ध्यान में रखते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार की गई ।बैठक में बिहार सरकार से समान काम के बदले समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने ,शिक्षक के आश्रितों को सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त करने ,शिक्षिकाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने आदि मांग की गई ।सरकार द्वारा मांगों को 22 फरवरी के पूर्व पूरा नहीं करने पर मोर्चा आगामी 22 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं 28 फरवरी से हड़ताल की घोषणा कर सकती है। बैठक में शैलेश कुमार, परेश कुमार ,अशोक कुमार सिन्हा, विभाष कुमार ,अरुण पंडित, संजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।