बिहार के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि जनता ने अपना जनादेश तो दे ही दिया है अब सत्ता धारियों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह आम लोगों की सेवा को अपना फर्ज समझे और उनकी समस्याओं को दूर करें अफसोस तो इस बात का है कि सरकार बन जाने के बाद सत्ताधारी आम जनता को भूल ही जाते हैं या यूं कहें कि अगले चुनाव तक लंबी चादर तान के सो जाते हैं बहुत कम ही सांसद ऐसे होंगे जो 5 साल तक अपने अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को जानने की कोशिश करते होंगे वक्त का तकाजा यह है कि अब जिन सांसदों को जनता ने संसद तक पहुंचाया है वह सदन में देशहित और जनहित में फैसले करें ना कि बिना वजह हल्ला मचा कर संसद का समय बर्बाद करें सत्ता एवं विपक्ष के सांसद अपने राजनीतिक द्वेष को संसद की जाली से बाहर रहकर उस में प्रवेश करें जिस दिन सांसद अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं का हल निकालना शुरू कर देंगे उस दिन सारा देश स्मार्ट बन जाएगा।