बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार राज्य के हर शहर में पानी की कमी बढ़ती ही जा रही है। भू-जल स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है। नदियों और तालाब सूखते जा रहे हैं और जर्जर पाइप लाइनों से ही रोजाना हजारों लीटर पानी नालियों में बह जा रहा है फिर भी लोग पानी को लेकर सजग नहीं हो रहे हैं। जल सार्वजानिक संसाधन है यह किसी की बपौती नहीं कि जितना चाहो बर्बाद करो इस पर सबका उतना ही हक है जितना हमारा और आपका है। बिहार के कई शहर पेयजल के लिहाज से खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। सरकार से अपील है कि बिना जल विभाग की अनुमति के कहीं भी समरसेबल की खुदाई ना होने दें और पानी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।