बिहार राज्य के मुंगेर जिले से बिपिन कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि जल संरक्षण योजना के तहत जल श्रोतों का अन्धाधुन्ध दोहन किया जा रहा है।जिसके कारण मुंगेर प्रखंड क्षेत्र का जल स्तर काफी नीचे गिरते जा रहा है।जल संरक्षण के प्रति सरकार और लोगों में जागरूकता अभी तक नहीं आ रहा है। वह दिन दुर नहीं जब मुंगेर वासियों को जल के लिए तरसना पड़ेगा।लगातार हो रहे जल श्रोतों के दोहन और पानी के बर्बादी के कारण मुंगेर जिले का भुगर्भीय जल स्तर दिन प्रतिदिन गीरता जा रहा है। भु जल स्तर संरक्षण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही रेन हार्वेस्टिंग योजनाओं का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जल संकट से उबरने के लिए जल संचय आवश्यक है। वर्षा जल को संचित करने के लिए सरकार ने इस दिशा में कई महत्वपुर्ण पहल भी किये लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हो रहा है।देश के कई राज्यों के साथ साथ बिहार राज्य में भी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्यता दिया गया था पर इसका पालन कड़ाई के साथ नहीं होने के कारण इसका कोई फायदा नहीं हुआ है।